देहरादून: मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना के अन्तर्गत आज प्रातः पर्यटन मंत्री दिनेश धनै ने गुरूद्वारा रेसकोर्स से रीठा-मीठा साहिब की यात्रा हेतु बस को हरी झण्डी दिखाकर 34 बुजुर्ग श्रद्धालुओं को रीठा-मीठा साहिब के दर्शन हेतु रवाना किया।इस अवसर पर उन्होने रीठा-मीठा साहिब के दर्शन हेतु जाने वाले श्रद्धालुओं को उनकी यात्रा की शुभकामना दी। उन्होने कहा कि सरकार का प्रयास है कि साठ वर्ष के अधिक के सभी धर्मो के बुजुर्गों के लिए ‘‘मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ’’योजना के तहत धार्मिक स्थलों की निःशुल्क यात्रा कराई जा रही है। जिसके लिए आज रीठा-मीठा साहिब हेतु 34 श्रद्धालुओं को दर्शन हेतु रवाना किया गया है। उन्होने कहा कि यह यात्रा अनवरत जारी रहेगी। इसके बाद निजामुद्धीन आलिया मस्जिद दिल्ली के लिए अगले माह यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु अपना पंजीकरण क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कार्यालय देहरादून में करा सकतें है।
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी वाई.एस गंगवार ने अवगत कराया कि रवाना किया गया श्रद्धालुओं का जत्था टनकपुर में रात्रि विश्राम करेंगे तथा 1 अक्टूबर 2015 को रीठा-मीठा साहिब के दर्शन करेंगे तथा 2 अक्टूबर को रीठा-मीठा साहिब से रवाना होकर रामनगर में रात्रि विश्राम करेंगे। उन्होने यह भी अवगत कराया है कि मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना के अन्तर्गत अब तक कुल 568 बुजुर्ग श्रद्धालुओं को 18 बसों द्वारा यात्रा कराई जा चुकी है जिसमें बद्रीनाथ हेतु 435 यात्रिओं को 13 बसों में, गंगोत्री धाम हेतु 120 यात्रियों को 4 बसों में तथा रीठा-मीठा साहिब यात्रा हेतु रवाना किये गये 34 श्रद्धालुओं को 1 बस से यात्रा कराई गयी है।