मुंबई: बता दें, रईस 26 जनवरी को ऋतिक की ‘काबिल’ से क्लैश होगी। लिहाजा, जब इस क्लैश के बारे में काबिल के निर्माता राकेश रोशनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा इस क्लैश को लेकर मुझसे तो कोई बात नहीं की गई थी.. मैंने फरवरी में ही काबिल की रिलीज डेट फाइनल कर ली थी.. ऐसे में रईस को उसी वक्त रिलीज करना बईमानी है। राकेश रोशन ने आगे कहा कि खैर मैं किसी फिल्म को रिलीज होने से रोक नहीं सकता। मैंने शाहरूख से भी बात की थी और यही कहा था कि इस क्लैश से किसी का फायदा नहीं होना है। लेकिन मैं तारीखों को लेकर थोड़ा अंधविश्वासी हूं.. इसीलिए मैं अपनी फिल्म की डेट नहीं बदलूंगा।
साभार: हिन्दी फिल्मी बातें
5 comments