मुंबई: सीनियर ऐक्टर ऋषि कपूर और उनके मशहूर बेटे रणबीर कपूर के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। दोनों के बीच काफी दूरियां आ गई हैं और वे इतनी ज्यादा हैं कि ऋषि कपूर को लगता है, अब कुछ ठीक नहीं होगा।
मुंबई मिरर अखबार को दिए इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे के साथ रिश्ते में सब कुछ बिगाड़ दिया। ऋषि कपूर ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि मैंने रणबीर से अपना रिश्ता तबाह कर लिया जबकि मेरी पत्नी बताती रही कि मैं क्या कर रहा हूं। अब बहुत देर हो चुकी है। हम दोनों इस इस बदलाव के मुताबिक खुद को ढाल नहीं पाएंगे।’
रणबीर कपूर के अपने घर में रहने चले जाने के बाद पहली बार ऋषि कपूर ने अपने जज्बात को जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि जैसे मेरे पिता ने मुझे आजादी दी थी, वैसे ही मैंने भी रणबीर को आजादी दी जब उसने घर छोड़ने और अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहने का फैसला किया।
ऋषि ने कहा कि रणबीर एक बढ़िया बेटा है और वह अपने पिता की बात सुनता है लेकिन हम दोनों एक-दूजे के करियर में दखल नहीं देते।