एकता कपूर का पॉपुलर शो ‘नागिन 3’ का खुमार दर्शकों के बीच जमकर देखने को मिल रहा हैं। अपने दिलचस्प ट्रेक की वजह से शो लगातार चर्चा में बना हुआ है अब आपको जल्द ही हर बार की तरह इस सप्ताह भी शो में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा। शो में मिहिर की किरदार निभा रहे पॉपुलर एक्टर पर्ल वी पूरी ने इंस्टा पर इस सप्ताह का नया प्रोमो शेयर किया है जो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
पिछले दिनों से शो में दिखाया जा रहा है कि मिहिर मौत व ज़िंदगी से लड़ रहा है तो वही बेला उसकी ज़िंदगी बचाने के लिए ईश्वर शिव से प्रार्थना कर रही हैं। बताते चलें कि मिहिर की जान लेने आई थीं लेकिन बेला को मिहिर से प्यार हो जाता है व वह मिहिर को मारने में सफल नहीं हो पाती है तो वही विष नागिन मिहिरी को मारने के लिए लगातार नयी नई साजिशे रच रही है ।
शो की कहानी के मुताबिक़ जब विष को मिहिर के जिंदा होने का पता चलता है तो वह बहुत ज्यादा गुस्से में होती है इसके बाद बेला व विष के बीच जंग छिड़ जाती है । अब शो में जल्द ही दिखाया जायेगा कि बेला व विष मिहिर के लिए लड़ती नजर आएंगी ।
बता दें कि शो में विष के भूमिका में टीवी की जानी मानी अभिनेत्री अनीता हंसनंदानी नजर आ रही है तो बेला की किरदार में पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति दिखाई देती हैं । शो में दिखाई जा रही कहानी दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है हालांकि इससे पहले भी शो के दो सीजन दर्शकों को लुभा चुके हैं व अब तीसरा सीजन भी बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रहा है ।