देहरादून: सरकार निजी क्षेत्र के सहयोग से पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए प्रयासरत है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले, इसके लिए भविष्य में योजना के दायरे को और अधिक बढ़ाया जायेगा। यह बात मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को हरिद्वार बाईपास रोड़ स्थित एक होटल में सिनर्जी हाॅस्पिटल द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने NABH & NABL द्वारा प्राप्त प्रमाण पत्र सिनर्जी हाॅस्पिटल के चेयरमैन डाॅ. कृष्ण अवतार को प्रदान किया।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियां है, जिस कारण चिकित्सा क्षेत्र में काफी चुनौतियां है। राज्य सरकार का प्रयास है कि इन चुनौतियों का सामना किया जाय। इसके लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की जा रही है। इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगो को मिले, इसके लिए भविष्य में योजना का दायरा और अधिक बढ़ाया जायेगा। अभी योजना के माध्यम से 50 हजार रुपये तक की चिकित्सा सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हल्द्वानी में कैंसर संस्थान की स्थापना कर रही है, जिसके लिए निजी सहभागिता पर भी विचार किया जा रहा है। श्री रावत ने सिनर्जी हाॅस्पिटल से अपेक्षा की वे इस दिशा में पहल करे। साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में भी अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्य करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अपने नागरिकों को मेडिकल कवर देने का काम कर रही है। लेकिन बिना निजी सहभागिता के ये काम अधूरा है। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र के लोग आगे आये और सरकार के साथ मिलकर चिकित्सा क्षेत्र में काम करे। इसके लिए एक रोड़मैप भी बनाकर दे। मुख्यमंत्री ने अपेक्षा की कि प्रदेश में स्थापित अन्य चिकित्सा संस्थान भी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देंगे।
इस अवसर पर चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि आम जन तक बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आज देश में गुणवत्ता को लेकर चर्चा हो रही है। मुख्यमंत्री श्री रावत के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हो रहे है।
कार्यक्रम में विधायक तीरथ सिंह रावत, NABH & NABL की निदेशक डाॅ. गायत्री महेन्द्रू, मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक राजीव जैन, जनसंपर्क समन्वयक जसबीर रावत, मोहन खत्री, संजय किशोर, डाॅ. सीमा अवतार आदि उपस्थित थे।
11 comments