नगालैंड के मोन जिले में संदिग्ध नगा उग्रवादियों के रविवार को घात लगाकर किए गए हमले में असम राइफल्स के दो जवान शहीद हो गए, जबकि छह अन्य घायल हो गए.
गोलीबारी की यह घटना शाम तीन बजे के करीब अबोई कस्बे के पास हुई. बीआरओ कैंप के पास NSCN-K के संदिग्ध उग्रवादियों के साथ हुई यह मुठभेड़ कुछ घंटे तक चली.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक असम राइफल्स के महानिरीक्षक के पीआरओ ने बताया कि हवलदार फतेह सिंह नेगी और सिपाही एच कोनयाक शहीद हो गए. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस मुठभेड़ में बमों और गोलियों की आवाज करीब एक घंटे तक सुनाई दी. इसमें छह जवान घायल हो गए. घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की लेकिन इसमें कितने उग्रवादी हताहत हुए इसकी अभी जानकारी नहीं है. जवानों की मदद के लिए सुरक्षा बल और नगालैंड पुलिस के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे थे.
जानकारी के मुताबिक NSCN-K के संदिग्ध आतंकियों ने असम राइफल्स के वाहन पर हमला किया. असम राइफल्स के जवान नदी से पानी लेने जा रहे थे. इस संगठन ने हमले की जिम्मेदारी भी ली है. इसने भविष्य में ऐसी और घटनाओं की चेतावनी दी है. एक महीने में यह दूसरी ऐसी घटना है.
नगालैंड में हाल ही में बीजेपी के समर्थन में नेफियू रियो की सरकार बनी है. दूसरे संगठनों के उलट NSCN-K भारत सरकार के साथ किसी समझौते का विरोध करता आया है. आज तक