देहरादून: प्रदेश के श्रम, सेवायोजन, एम0एस0एम0ई0, खादी एवं ग्रामोद्योग, दुग्ध विकास विभाग, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार हरीश चन्द्र दुर्गापाल दिनांक 29 मई 2015 (शुक्रवार) को मा0 मंत्री निवास देहरादून से शासकीय वाहन संख्या (UK07 GA 3535) द्वारा रात्रि 22:30 बजे प्रस्थान कर 22:40 रेलवे स्टेशन, देहरादून पहुँचेंगे। रेलवे स्टेशन देहरादून से 22:50 बजे ट्रेन सं0- 14120 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन, लालकुआँ हल्द्वानी, के लिए प्रस्थान करेंगे।
शनिवार 29 मई 2015 को पूर्वाहन 05:15 बजे रेलवे स्टेशन, लालकुआँ पहुँचकर वहां से पूर्वाहन 05:20 बजे प्रस्थान कर पूर्वाहन 05:45 बजे अल्प विश्राम- लो0नि0वि0 विश्राम गृह हल्द्वानी में आगमन करेंगे। विश्राम गृह हल्द्वानी से पूर्वाहन 09:00 बजे प्रस्थान कर पूर्वाहन 10:00 बजे लालकुआँ आगमन कर नगर पंचायत लालकुआँ के सभागार में हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में प्रतिभाग करेंगे। तथा 11:00 बजे लालकुआँ दुग्ध उत्पादक प्रशिक्षण केन्द्र के भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। अपराहन् 15:00 बजे विधानसभा क्षेत्र का स्थानीय भ्रमण करेंगे। शाम 07:00 बजे लालकुआँ से प्रस्थान कर शाम 20:00 बजे अल्प विश्राम- लो0नि0वि0 विश्राम गृह हल्द्वानी में रात्रि विश्राम के लिए आगमन करेंगे। आगे का कार्यक्रम मा0 मंत्री जी की सुविधानुसार बाद में जारी किया जायेगा।
5 comments