लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने नगर विकास विभाग द्वारा संचालित ‘नगरीय सड़क सुधार योजना‘ के अंतर्गत 05 नगर पंचायतों को चालू वित्तीय वर्ष में 298.18 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है।
नगर विकास विभाग द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार नगर पंचायत, मटौंध, जनपद-बांदा को 43.38 लाख रुपये, नगर पंचायत, अमीनगर सराय, जनपद-बागपत को 106.12 लाख रुपये, नगर पंचायत, सकीट, जनपद-एटा को 18.50 लाख रुपये, नगर पंचायत, जहानाबाद, जनपद-पीलीभीत को 85.28 लाख रुपये तथा नगर पंचायत, सौंख, जनपद-मथुरा को 45 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस प्रकार कुल 02 करोड़ 98 लाख 18 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। स्वीकृत धनराशि से 05 नगर पंचायतों द्वारा नगरीय सड़क सुधार से संबंधित कार्य कराये जायेंगे।