इस बार एक बार फिर से टीआरपी पर बिग बॉस 12 और नागिन 3 को तगड़ा झटका लगा है। जहां पर बिग बॉस 12 ने पिछले वीक टीआरपी पर टॉप 5 में अपनी खास जगह बनाई थी।
वहीं नागिन 3 नंबर 1 से पीछे की तरफ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। इस वीक बिग बॉस 12 आॅनलाइन टीआरपी में नंबर 6 पर पहुंच गया है। नागिन 3 ने नंबर 1 की जगह खुद को बड़ी मुश्किल से नंबर 2 पर टिका कर रखा है।
इश्कबाज ने इस बार अपने ट्विस्ट और टर्न से दर्शकों को पकड़ने में कामयाब रहा है।यह शो टीआरपी पर नागिन 3 को पीछे हटाते हुए नंबर 1 पर पहुंच गया है।
इस बार आॅनलाइन टीआरपी पर जो सबसे तगड़ा झटका लगा है वह हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है और ये है मोहब्बतें। चलिए फिर इंतजार किस बात का यहां देखिए इस वीक आॅनलाइट टीआरपी रेटिंग जो आपको चौंका देगी।