लखनऊ: प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्री महबूब अली ने निर्देश दिए हैं कि बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों को नकल कराने मेे लिप्त केन्द्र व्यवस्थापकों तथा कक्ष निरीक्षकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में कोई शिथिलता न बरती जाय। ऐसे परीक्षा केन्द्रों को काली सूची में डाली जार्य इसके साथ ही उन्होंने अधिक नकल के केसों वाले जनपदों- इलाहाबाद, सिद्धार्थनगर, देवरिया, बलिया, बस्ती, कौशाम्बी, जालौन, कानपुर देहात, सहित अन्य कई जनपदों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को चेतावनी दी है कि परीक्षा कार्यों में लापरवाही न बरते अन्यथा उनके विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को भी अपने कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर पीने के पानी, शैचालय तथा बैठने की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए।
श्री महबूब अली ने कहा कि बोर्ड परीक्षा अवधि में किसी कार्मिक को अवकाश स्वीकृति न किया जाय तथा सभी कार्मिक अपने तैनाती के मुख्यालय पर रहे। बिना अनुमति के कोई मुख्यालय न छोड़े। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का सचल दल से अधिक से अधिक निरीक्षण कराया जाय। कोई भी केन्द्र जांच से छूटने न पाये तथा सचल दल को अधिक से अधिक सक्रिय किया जाय। प्रदेश में 400 सचल दल सक्रिय हैं आवश्यकता पड़ने पर इनकी संख्या को बढ़ा दिया जाय। उन्होंने कहा कि अभी तक 1700 बच्चे नकल करते पकड़े गए हैं।