मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ का पहला गाना नमो-नमो को आज रिलीज कर दिया गया. धनतेरस के मौके पर फिल्म के मेकर्स ने इस गाने को रिलीज किया है. गाने में सुशांत सिंह राजपूत दिखाई दे रहे हैं. वो फिल्म में एक पिट्ठू बने हैं. वो केदारनाथ के दर्शन के लिए आए भक्तों को पीठ पर बिठाकर उनके ले जाए दिखाई दे रहे हैं. इस गाने में केदारनाथ के खूबसूरत नजारों और वादियों को भी दिखाया गया हैं. यह गाना का वीडियो 2 मिनट 22 सेकेंड का है.
आज #धनतेरस #Dhanteras के शुभ दिन पर, भोलेनाथ का नाम लेकर… आइये, #Kedarnath यात्रा का आरम्भ करतेहै, #NamoNamo https://t.co/PZITttbo9w @itsSSR #SaraAliKhan @RonnieScrewvala @rsvpmovies @gitspictures @pragyadav_ @ItsAmitTrivedi @OfficialAMITABH @ZeeMusicCompany
— Abhishek Kapoor (@Abhishekapoor) November 5, 2018
यह फिल्म 2013 में केदारनाथ में आई तबाही के ऊपर हैं. कुछ दिन पहले फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया था. जिसमें स्क्रीन पर सारा अली खान और सुशांत सिंह के बीच की बॉन्डिंग देखने को मिली थी. सारा फिल्म में श्रद्धालु के रोल में हैं जो केदारनाथ के दर्शन के लिए आती हैं लेकिन बादल फटने सेआयी तबाही में वो भी फंस जाती है. जिसमें उनकी मदद सुशांत सिंह राजपूत करते हुए दिखाई देते हैं.