देहरादून: विधायक राजपुर राजकुमार ने आज विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र पुरनबस्ती में मुख्यमंत्री के खिलती कलियां कार्यक्रम के अन्तर्गत कुपोषित एवं अति कुपोषित
बच्चों की देख-रेख हेतु ‘परवरिश केयर सेन्टर’ का उद्घाटन किया। इससे पूर्व इस तरह के परवरिश केयर सेन्टर की स्थापना धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र दीपनगर में की जा चुकी है तथा राज्य में यह दूसरा परवरिश केयर सेन्टर है।
इस अवसर पर विधायक ने 20 लाभार्थियों को नन्दा देवी कन्याधन योजना के तहत 10-10 हजार रू0 की धनराशि के चैक (कुल 2 लाख रू0) तथा गर्भवती, कुपोषित एवं धात्री महिलाओं को टेक होम राशन का वितरण किया। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों पर दी जा रही निःशुल्क पोषण एवं स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने हेतु अधिक से अधिक लोगों को आगनवाड़ी केन्द्रों पर आना चाहिए तथा उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों एवं महिलाओं को फर्नीचर तथा स्वच्छ पेयजल हेतु आरो की व्यवस्था की जायेगी।