लखनऊ: उत्तर प्रदेश मौत किसी भी रूप में आ सकती है। क्या कोई कार में बैठने से पहले सोच सकता है कि यही कार उसकी चिता बन सकती है? पर लखीमपुर खीरी जिले में दो परिवारों के लिए नैनो कार बर्निंग कार बन गई, इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं छः लोग घायल हैं।
हादसा पसगवां थाने के कुतबापुर मोड़ के पास बुधवार रात हुआ। यहां सीतापुर के होलीनगर मोहल्ले के रहने वाले सुमित गुप्ता और आलमनगर के रहने वाले शिवकुमार गुप्ता अपने परिवार सहित नैनो कार से मोहम्मदी एक मुंडन संस्कार में हिस्सा लेने जा रहे थे, कुतबापुर मोड़ के पास अचानक नैनो अनियंत्रित होकर पलट गई और आग लग गई।
तीन बच्चे और दो दंपति कार में ही फंस गए, कार में लगी आग देख पुलिस पिकेट के जवान और गांव वाले मौके पर पहुंचे. किसी तरह घायलों को निकाला गया, हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं शिवकुमार की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें शाहजहांपुर रे्फर कर दिया गया। जबकि बाकी बचे लोगों को पसगवॉ सीएचसी से सीतापुर जिला अस्पताल भेज दिया गया, घायलों में तीन बच्चे भी शामिल हैं।
6 comments