इस्लामाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) में भाग लेने के लिए पाकिस्तान की यात्रा पर जा सकते हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने इस्लामिक देशों के छठे थिंक टैंक फोरम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले साल पाकिस्तान की यात्रा पर आने की उम्मीद है।
भारत पाकिस्तान संबंधों पर अजीज ने कहा कि हाल में दोनों देशों के विदेश सचिवों के बीच हुई बातचीत से दोनों देशों के बीच औपचारिक वार्ता का मार्ग प्रशस्त हुआ है। जब भी वार्ता शुरू होगी तब दोनों देश सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे। पाकिस्तान साल 2016 में दक्षेस सम्मेलन का आयोजन करेगा। दक्षेस में भारत, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल है।