कोलकाता: हमेशा से सुनते आये है बड़े बुजुर्ग माँ बाप उन पेड़ों की तरह होते है जो जिन्दगी की धूप छाव, सुख दुःख मे अपने बच्चों के सर पर साया करते है .. खड़े रहते है खुद बारिश गर्मी सर्दी को झेलते है मगर अपने साये के तले अपने बच्चों को कुछ नहीं होने देते .. हमारे माँ-बाप हमे दुनिया के विशाल गगन में उड़ना सिखाते है और बदले में क्या चाहते है हमारा साथ, लेकिन पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में एक माँ बाप ने ऐसा कृत्य किया है जिसे सुनकर आप के पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाएगी| यहाँ 16 साल की एक लड़की के साथ उसके पिता, भाई और चाचा ने बलात्कार किया| वहीँ माँ ने मदद के बजाय यह कह दिया कि कोई बात नहीं अपने ही तो हैं|
धुगपुरी कोलकाता से 600 किलोमीटर दूर एक छोटे से कस्बे में 16 साल की एक लड़की ने अपने पिता, चाचा और भाई के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है। लड़की का आरोप है कि उसके साथ तीनों ने दो साल तक रेप किया। इस दौरान वह दो बार प्रेगनेंट हुई और चार बार उसने खुदकुशी की कोशिश की। लड़की ने बताया कि उसकी मां से उसे कोई मदद नहीं मिली। मदद के बजाय मां ने कहा, ‘वे तुम्हारे पापा, चाचा और भाई हैं, कोई गैर नहीं।’
गुरुवार लड़की ने हिम्मत करके यह बात अपनी एक टीचर को बताई। शाम को घर लौटने पर 20 साल के उसके भाई ने उसका मुंह, हाथ और पांव बांधकर फिर रेप किया। शुक्रवार को टीचर्स और प्रिंसिपल उसे धुगपुरी पुलिस स्टेशन ले गए जहां एफआईआर दर्ज हुई। पुलिस ने आरोपी चाचा को फौरन गिरफ्तार कर लिया जबकि भाई और पिता को रात को गिरफ्तार किया गया। अब लड़की की गायब मां की तलाश की जा रही है।
धुगपुरी कोलकाता से 600 किलोमीटर दूर एक छोटा सा कस्बा है, जहां इस घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है। एक पुरुष अध्यापक ने कहा, ‘मैं भी एक पिता हूं। समझ में नहीं आ रहा कि क्या बोलूं। हम सब सदमे में हैं।’
4 comments