नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति श्री एम. हामिद अंसारी ने मकर संक्रांति और पोंगल की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है। अपने संदेश में उन्होंने कहा है कि ये दोनों पवित्र त्योहार फसल कटाई के मौसम से संबंधित हैं और हमारे देश कीएकता को रेखांकित करते हैं।
उपराष्ट्रपति महोदय ने अपने संदेश में कहा, “मैं मकर संक्रांति और पोंगल के शुभावसर पर अपने देशवासियों कोहार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं।
मकर संक्रांति ‘उत्तरायण’ का प्रतीक है यानी इस दिन से सूर्य उत्तर की दिशा में गमन करता है। यह त्योहार पूरेदेश में विभिन्न नामों से मनाया जाता है। मकर संक्रांति और पोंगल फसल कटाई के मौसम से संबंधित हैं औरहमारे देश की एकता को रेखांकित करते हैं।
मैं कामना करता हूं कि ये दोनों त्योहार सबके जीवन में समृद्धि, शांति और सौहार्द लेकर आएं।”