लखनऊ: देश की 200 मण्डी समितियों को ‘‘राष्ट्रीय कृषि बाजार’’ से जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना के तहत प्रदेश सरकार के सक्रिय सहयोग एवं सहभागिता से प्रदेश की 66 मण्डी समितियों को इस योजना से जोड़ा जा रहा है। यह जानकारी आज यहाँ राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद के निदेशक श्री राज शेखर ने दी। उन्होंने बताया कि इन 66 मण्डियों में से 06 मण्डी समितियों में ई-आक्शन शुरू किया जा चुका है तथा शेष 60 मण्डी समितियों में कल 30 सितम्बर से ई-आक्शन शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ‘‘राष्ट्रीय कृषि बाजार’’ के तहत मण्डी समितियों में ई-आक्शन की व्यवस्था होने से किसानों को बेहतर सुविधा व बेहतर मूल्य तथा व्यापारियों को गुणवत्तापरक व्यापार के अवसर प्राप्त होंगे।
श्री राजेशखर ने बताया कि इस योजना से किसानों को न सिर्फ उनकी उपज का उचित मूल्य प्राप्त होगा, बल्कि व्यापार को बढ़ावा तथा आम लोगों को भी लाभ मिलेगा। इस व्यवस्था से पारदर्शिता बढ़ेगी तथा कृषि उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार आयेगा।