देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत से सचिवालय में सायं राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के प्रतिनिधियों ने भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री रावत को दृष्टिहीनों को सरकारी सेवा में नियुक्ति से संबंधित बैकलाॅग को भरे जाने, बी.ईएड में फीस माफी आदि से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने सचिव कार्मिक को दृष्टिहीनों के बैकलाॅग का पूरा विवरण तैयार कर इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने दृष्टिहीनों को बी.ईएड में फीस में 50 प्रतिशत छूट का प्रस्ताव शीघ्र कैबिनेट में रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने 50 प्रतिशत से अधिक दृष्टिहीनों के स्थानान्तरण के लिए नीति निर्धारण के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री रावत ने संघ को दी गई भूमि पर भवन बनाने के लिए अनुदान दिए जाने का आश्वासन दिया।
बैठक में कैबिनेट मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी, सचिव आनन्द वर्द्धन, अपर सचिव मनोज चन्द्रन, राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के अध्यक्ष प्रो.सतीश देशपाण्डे, उपाध्यक्ष इन्दर सिंह, प्रो.कुसुम लता मलिक, महासचिव संतोष कुमार संगटा आदि उपस्थित थे।
देहरादून में आयोजित दो दिवसीय संघ के महाधिवेशन को भी मुख्यमंत्री श्री रावत ने दूरभाष पर संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कैबिनेट मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी द्वारा किया गया।
1 comment