नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 28 सितम्बर, 2014 को आयोजित लिखित परीक्षा एवं बाद में रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित साक्षात्कारों के परिणामों के आधार पर जुलाई, 2015 से आरंभ होने वाले राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के सेना, नौसेना तथा वायु सेना स्कंधों के 134वें पाठ्यक्रम एवं नौसेना अकादमी के 96वें भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (आईएनएसी) में प्रवेश के लिए अर्हताप्राप्त 453 उम्मीदवारों की सूचियां योग्यताक्रम में नीचे दी गई हैं ।
उपर्युक्त पाठयक्रमों के आरंभ होने की वास्तविक तिथि के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए रक्षा मंत्रालय की वेबसाइटों अर्थात् www.joinindianarmy.nic.in या indianarmy.gov.in का अवलोकन करें ।
इन सूचियों को तैयार करते समय स्वास्थ्य परीक्षा के परिणामों को ध्यान में नहीं रखा गया है । जिन उम्मीदवारों ने उनके द्वारा दावा की गई अपनी जन्मतिथि और शैक्षिक योग्यताओं आदि के समर्थन में अपेक्षित प्रमाण-पत्र सीधे अपर भर्ती महानिदेशालय, एडजुटेंट जनरल की शाखा, एकीकृत मुख्यालय, रक्षा मंत्रालय (सेना), पश्चिमी ब्लॉक सं.-III, विंग-I, आर.के. पुरम, नई दिल्ली-110066 में पहले प्रस्तुत नहीं किए हैं, ऐसे सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी ऐसा किए जाने तक अनंतिम रहेगी और उपर्युक्त प्रमाण-पत्र संघ लोक सेवा आयोग को नहीं भेजने हैं ।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अपने पते में किसी प्रकार के परिवर्तन के संबंध में उपर्युक्त पते पर सेना मुख्यालय को तुरन्त, सीधे सूचित करें । ये परिणाम, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध हैं। तथापि, उम्मीदवारों के अंक, अंतिम परिणाम की घोषणा की तारीख से 15 दिन के बाद वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे ।
अन्य किसी भी जानकारी के लिए, उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग परिसर के गेट “सी” के पास स्थित सुविधा केन्द्र पर स्वयं आकर अथवा दूरभाष संख्या 011-23385271/011-23381125/011-23098543 से किसी भी कार्य दिवस को प्रात: 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं।