देहरादून: अपर जिलाधिकारी (वि/रा) प्रताप सिंह शाह ने अवगत कराया है कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर 1 जुलाई को लांच किया गया है। राज्य में इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन द्वारा 30 जून 2015 को वीडियों काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश में 2 जुलाई से 7 जुलाई 2015 तक ’’डिजिटल इण्डिया सप्ताह’’ कार्यक्रम जनपद/तहसील/ब्लाक/ग्राम स्तर पर आयोजित करने के निर्देश दिये है।
उन्होने जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, जिला स्तरीय अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारियों को कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा कार्यक्रम में उपस्थित रहने के निर्देश दिये। उन्होने अवगत कराया कि जनपद में ’डिजिटल इंडिया कार्यक्रम’ के क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 2 जुलाई 2015 को कलैक्ट्रेट सभागार में 10 बजे बैठक आहुत की जायेगी।