नई दिल्ली: राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने आज द्वारका सेक्टर 6 और नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में विभिन्न प्रकार की आपदाओं के पहले, दौरान और उसके बाद के चरणों में उनके द्वारा उठाए जाने वाले सुरक्षा कदमों के बारे में लोगों को जागरुक बनाने के लिए ‘समुदाय क्षमता निर्माण कार्यक्रम’ का आयोजन किया है।
अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करने एवं आपदा मोचन के क्षेत्र में आम लोगों को शिक्षित करने के लिए एनडीआरएफ टीमों ने एक कैनाइन शो का आयोजन किया और किसी भी आपदा के बाद मेडिकल फर्स्ट रिस्पोंडर द्वारा आपदा पीड़ितों की सहायता के लिए ‘अस्पताल पूर्व उपचार’ कौशलों का प्रदर्शन किया। इन प्रदर्शनों के बाद मेडिकल फर्स्ट रिस्पॉंस, एक्वेटिक डिज़ास्टर रिस्पोंस, कोलैप्स्ड स्ट्रक्चर सर्च एंड रेस्क्यू (सीएसएसआर) और सीबीआरएन आपातकालों से संबंधित अत्याधुनिक उपकरणों की प्रदर्शनी आयोजित की गई जिनका उपयोग एनडीआरएफ द्वारा नियमित रूप से विभिन्न खोज एवं राहत संचालनों के दौरान किया जाता है। आगंतुकों को इन उपकरणों के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त, आम लोगों में जागरूकता सृजित करने के लिए किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में ‘क्या करना चाहिए’ और ‘क्या नहीं करना चाहिए’ पर भाषण दिए गए और कार्यक्रम के दौरान पैम्फलेट का वितरण किया गया। एनडीआरएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम की देखरेख करने के लिए उपस्थित थे। दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर एनडीआरएफ द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में 4,000 से अधिक व्यक्तियों ने भाग लिया।
भारत को एक आपदा प्रतिरोधी राष्ट्र बनाने के लिए एनडीआरएफ अपनी शुरूआत से नियमित रूप से समुदाय जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करता रहा है। नियमित अंतरालों पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन विभिन्न प्रकार की आपदाओं की स्थिति में समाज को प्रतिरोधी बनाने में बहुत मददगार साबित होगा।