Online Latest News Hindi News , Bollywood News

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा – स्‍नातकोत्‍तर (दंत) (नीट-एमडीएस)

देश-विदेश

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड 2016 में दंत चिकित्सक अधिनियम, 1948 की धारा10 में किये गये संशोधन के अनुरूप एमडीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा।

  1. यह परीक्षा 30 नवंबर से 03 दिसम्बर, 2016 तक 41 शहरों के 86 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जायेगी। यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी और भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याणमंत्रालय के पूर्व अनुमोदन से भारतीय दंत परिषद द्वारा स्‍नातक दंत शिक्षा नियमन अधिसूचना के अनुसार देश के डेंटल कॉलेजों में पढ़ाये जा रहे बीडीएस पाठ्यक्रम से 240 बहुविकल्‍पीय प्रश्‍न होंगे।
  2. दंत चिकित्सा के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए केवल नीट-एमडीएस ही प्रवेश परीक्षा है। दंत चिकित्सक अधिनियम,1948 के अनुसार 2017 से डेंटल कॉलेजों/ संस्थानों द्वारा आयोजित राज्य स्तर या संस्थागत स्तर की कोई अन्य प्रवेश परीक्षा मान्‍य नहीं होगी।
  3. परीक्षा की संभावना: शैक्षणिक सत्र 2017-2018 के लिये स्नातकोत्तर दंत चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नाम से नीट-एमडीएस 2017 एक ही प्रवेश परीक्षा होगी, जिसमें निम्नलिखित बातें शामिल होंगी:
  1. एमडीएस पाठ्यक्रम के लिए पूरे देश में 50% आरक्षित सीटें (आंध्र प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और तेलंगाना को छोड़कर सभी राज्यों में)
  2. देश के सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एमडीएस पाठ्यक्रम के वास्‍ते राज्य की आरक्षित सीटें (इसमें आंध्र प्रदेश,जम्मू-कश्मीर और तेलंगाना शामिल)

iii.          देश भर के सभी निजी डेंटल कॉलेजों, संस्थानों और विश्वविद्यालयों में एमडीएस डिप्लोमा पाठ्यक्रम

  1. सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा संस्थानों में एमडीएस पाठ्यक्रम।
  2. नीट-एमडीएस के लिए वेबसाइट 24/09/2016 से उपलब्ध होगी और नीट-एमडीएस के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 26/09/2016 को सुबह 0700 बजे से लेकर 31/10/2016 को रात 11 बजकर 59 मिनट तक किया जा सकता है। परीक्षा के लिये पंजीकरण और आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है।
  3. 26/09/2017 से एक टोल फ्री नंबर 1XXX XX 1700 उपलब्ध होगा। परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी www.nbe.edu.in पर उपलब्ध होगी।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली के दंत चिकित्सा संस्थान में सत्र 2017 के लिए नीट-एमडीएस के माध्यम से एमडीएस सीटों के लिए केंद्रीकृत प्रवेश उपलब्‍ध नहीं है।

अखिल भारतीय स्तर पर स्नातकोत्तर परीक्षाएं आयोजित करने के उद्देश्‍य से भारत सरकार ने 1982 में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड गठित किया, जो एक स्वायत्त संगठन है।

राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने 2013 में एमडी / एमएस / पीजी डिप्लोमा प्रवेश के लिए भी नीट-पीजी और 2014-2016 के दौरान अखिल भारतीय चिकित्‍सा प्रवेश परीक्षा (एआईपीजीएमईई) आयोजित की थी।

अधिक जानकारी mail@natboard.edu.in या एनबीई कार्यालय में फोन नम्‍बर 011-45593000 पर कॉल कर प्राप्‍त की जा सकती है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More