लखनऊ: प्रदेश में हथकरघा उद्योग के महत्व तथा देश के सामाजिक एवं आर्थिक विकास में इसके योगदान के बारे में जन-जागरूकता पैदा करने के लिए 07 अगस्त, 2016 को बनारस शहर में राष्ट्रीय हैण्डलूम दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में प्रदेश के रेशम एवं वस्त्रोद्योग मंत्री श्री महबूब अली प्रतिभाग करेंगे।
समारोह का उद्देश्य प्रदेश में हथकरघा उद्योग को बढ़ावा देना तथा बुनकरों की आय में वृद्धि करना है। वर्तमान में हथकरघा क्षेत्र में 43 लाख से अधिक व्यक्तियों को आजीविका मिल रही है।