देहरादून: विपरीत परिस्थितियों में भी पत्रकारों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने
कहा कि पत्रकारों की समस्याओं का समाधान शीघ्र कराने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठाये।
राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन, उत्तराखंड की जिला इकाई द्वारा आयोजित पंचम जिला स्तरीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि श्री जैन ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद जिस तरह से पत्रकारों द्वारा अपने कार्य को सम्पन्न किया जा रहा है, उसकी जितनी सराहना की जाए कम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पत्रकारों की समस्याओं से भली-भांति परिचित है, जिसका समाधान करने की दिशा में उनके द्वारा लगातार प्रयास चल रहे है, लेकिन सूचना विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली से पत्रकारों की समस्याओं का समाधान होने की दिशा में विलम्ब हो रहा है। उन्होंने कहा कि यूनियन द्वारा आवासीय कालोनी, जिला स्तरीय मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी प्रदेश के बाहर जाने के लिए उत्तराखंड परिवहन की सेवा निशुल्क उपलब्ध कराने व समाचार पत्रों की प्रति जमा कराने की समयाविध 7 दिन तक करने को लेकर वह मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे।
अध्यक्षता कर रहे दर्जाधारी मंत्री सुशील राठी ने कहा कि पत्रकारों के हितों को बनाये रखने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के लिए पेंशन सहित पत्रकार हित में सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारों द्वारा जिन समस्याओं को सम्मेलन में उठाया गया है, उनका समाधान कराने की दिशा में वह भी अपना पूरा सहयोग देंगे। विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आर.पी. रतूड़ी व कांग्रेस आईटी विभाग से जुड़े स. अमरजीत सिंह ने कहा कि पत्रकार जनता व सरकार के बीच पुल के रूप में काम करते है, लिहाजा पत्रकार रूपी इस पुल को मजबूत किये जाने की जरूरत है। सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष नरेश मनोचा ने मौजूद समय में पत्रकारों के समक्ष आ रही परेशानियों से अवगत कराया।
सम्मेलन का संचालन कर रहे यूनियन के प्रदेश महामंत्री विकास गर्ग ने जिला स्तरीय मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में प्रदेश से बाहर जाने के लिए निशुल्क यात्रा सुनिश्चित किये जाने, समाचार पत्रों को जमा करने की अवधि 24 घंटे से
बढ़ाकर 7 दिन करने, आवासीय कालोनी बनाने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने व चिकित्सा सुविधा आदि समस्याओं को उठाते हुए मुख्य अतिथि को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अजय मित्तल व महामंत्री विनीत गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष हरिकृष्ण भट्ट व सेवा सिंह मठारू, सचिव गिरिश मैठाणी, सहसचिव आशमा जबी, अंकित, कुसुम गुप्ता, भावना, अमब्रीश शास्त्री, अकांक्षा पांडे, ए.क.े गुप्ता, नरेश कुमार, शाहीद मसूरी, कमल नयन, वर्षा कौशिक आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।