टोरंटो। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कनाडा में भव्य स्वागत हुआ। मोदी ने रिका कोलेजियम में अपने सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि कनाडा ने जैसा मेरा स्वागत और सम्मान किया है इसके लिए मैं पूरे कनाडा को धन्यवाद देता हूं लेकिन ये सम्मान नरेंद्र मोदी का नहीं है बल्कि ये सम्मान सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानियों का है।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में 10 महिने पहले सिर्फ सरकार बदली थी, लेकिन 10 महीने के दौरान जनता का मन भी बदला है। उन्होंने कहा कि सरकार बदलने से कुछ नहीं होगा। क्योंकि बदलाव तो जनता का मन बदलने से आता है और भारत में बदलाव आ रहा है।
मोदी ने कहा कि दुनियाभर में भारत की छवि ‘स्कैम इंडिया’ की है। वो लोगों की इस धारणा को ‘स्कीम इंडिया’ में बदलना चाहते हैं। उन्होंने कहा देश की हर समस्या की एक दवा है, वो है विकास। पीएम ने कहा कि भारत के पास क्षमता है, बस उसे अवसर की तलाश है।
पीएम मोदी ने स्किल डेवलप्मेंट पर अपनी प्राथमिकताओं को भी जगजाहिर किया। उन्होंने कहा कि हम भारत के युवाओं को नौकरी ढूंढ़ने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक हम काम और काम करने वालों के प्रति सम्मान नहीं रखेंगे, तब तक हम दुनिया के मापदंडों पर खरा नहीं उतर पाएंगे।
3 comments