लखनऊ: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार पूरे देश में आगामी 12 नवम्बर, 2016 को मा0 सर्वोच्च न्यायालय से लेकर तहसील स्तर तक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। इसमें राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के पत्रानुसार 18 बिन्दुओं के अलावा पुराने लम्बित वादों को प्राथमिकता प्रदान करते हुए अधिकाधिक वादों का निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गये हैं।
यह जानकारी राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने दी।