लखनऊ: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष एवं वरिष्ठ न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय, इलाहाबाद श्री वी0के0शुक्ला ने राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण सहित समस्त जनपदों के जनपद न्यायाधीशों /अध्यक्ष एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को 12 नवम्बर को पूरे प्रदेश में उच्च न्यायालय से लेकर तहसील स्तर तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश दिये हैं।
यह जानकारी राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि आपसी सुलह समझौतों के आधार पर इस बार भी पूर्व की भांति रिकार्ड वादों/प्रकरणों का निस्तारण कराया जायेगा। आम जनता को जानकारी हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।