नई दिल्ली: आज सुबह ही ऊना के रेलवे स्टेशन पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। मामला था ऊना से दिल्ली जाने वाली जनशताब्दी ट्रेन को जब्त करने का, लेकिन रेलवे विभाग के अधिकारियों ने ट्रेन चलने से महज दस मिनट पहले डिमांड ड्राफ्ट की कॉपी अदालत के कर्मचारी को सौंपकर ट्रेन को जब्त होने से बचा लिया। इस पूरी कार्यवाई के दौरान शिकायतकर्ता भी मौके पर मौजूद रहे।
ऊना से सुबह पांच बजे दिल्ली को रवाना होने वाली जनशताब्दी ट्रेन आखिरकार ऊना स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हो ही गई क्योंकि ऊना की एक अदालत ने इस ट्रेन को जब्त करके भूमि मालिकों को सौंपने के आदेश जारी किए थे और रेलवे विभाग ने अदालत के कर्मचारी को डिमांड ड्राफ्ट की कॉपी सौंपकर ट्रेन को जब्त होने से बचा लिया।
गौरतलब है कि नंगल तलवाड़ा रेलवे लाईन के ट्रैक बिछाने के लिए रेलवे द्वारा 1998 भूमि का अधिग्रहण किया था और भूमि मालिकों को उसकी एवज में पैसे भी दे दिए थे। लेकिन मुआवजा कम मिलने को लेकर भूमि मालिकों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिस पर 2011 में ऊना की अदालत ने भूमि मालिकों के हक फैसला सुनाते हुए रेलवे को बढ़ा हुआ मुआवजा किसानों को देने के आदेश सुनाए थे। जिसमें शिकायतकर्ता मेला राम को 8 लाख 91 हजार 424 रुपए और मदल लाल को 26 लाख 53 हजार 814 रुपए अदा करने थे। लेकिन इस फैसले के खिलाफ रेलवे विभाग ने हाईकोर्ट में अपील दायर की जिस पर 2013 में माननीय हाईकोर्ट ने 6 सप्ताह के बीच मुआवजे की राशि जमा करवाने के आदेश दिए थे। जिसे रेलवे ने पूरा नहीं किया और भूमि मालिकों ने दोबारा ऊना की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में केस किया।
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने 9 अप्रैल को जनशताब्दी ट्रेन को 16 अप्रैल तक जब्त करने के आदेश दिए थे। जिसे पूरा करने के लिए कोर्ट कर्मचारी सुबह 4:30 बजे ही रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, उसके साथ ही भूमि मालिकों ने भी रेलवे स्टेशन पर दस्तक दी। जिसे देखकर रेलवे विभाग के कर्मचारियों के होश उड़ गए। ट्रेन के जब्त होने के डर से रेलवे के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और न्यायालय के कर्मचारी को डिमांड ड्राफ्ट की कॉपी सौंप दी। इसके साथ ही डिमांड ड्राफ्ट की असली कॉपी सुबह कोर्ट खुलते ही वहां पर जमा करवाने की दुहाई दी। जिस पर अदालत के कर्मचारी (बैलिफ) ने ट्रेन को जाने दिया। भूमि मालिकों ने कोर्ट के आदेशों को ऐतिहासिक करार देते हुए मुआवजा राशि जल्द मिलने की आशा व्यक्त की है।
4 comments