21 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा करने की तारीख बढ़ाई

देश-विदेश

नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी के चलते छात्रों और अभिभावकों की कठिनाइयों को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा करने की तारीख बढ़ा/संशोधित कर दी है।

 इसके अनुसार बढ़ाई/संशोधित तिथियां इस प्रकार से होंगी

क्रमांक परीक्षा         मौजूदा तारीख संशोधित/बढ़ी तारीख
से तक से तक
01 राष्ट्रीय होटल प्रबंधन परिषद (एनसीएचएम) जेईई-2020 01.01.2020 31.03.2020 01.01.2020 30.04.2020
02 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) प्रवेश परीक्षा-2020, पीएचडी और ओपन मैट (एमबीए) के लिए 28.02.2020 23.03.2020 28.02.2020 30.04.2020
03 राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर)-2020 01.03.2020 31.03.2020 01.03.2020 30.04.2020
04 जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (जेएनयूईई)-2020 02.03.2020 31.03.2020 02.03.2020 30.04.2020
05 यूजीसी-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट)- जून 2020 16.03.2020 16.04.2020 16.03.2020 16.05.2020
06 सीएसआईआर- राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (सीएसआईआर-नेट)- जून 2020 16.03.2020 15.04.2020 16.03.2020 15.05.2020
07 अखिल भारतीय आयुष परास्नातक प्रवेश परीक्षा (एआईएपीजीईटी)- 2020 01.04.2020 30.04.2020 01.05.2020 31.05.2020

‘*’ ऑनलाइन आवेदन फार्म शाम 4 बजे और शुल्क रात 11.50 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे।

अपेक्षित शुल्क का भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई और पेटीएम के माध्यम से किया जा सकता है।

15 अप्रैल 2020 के बाद हालात का आकलन करने के बाद ही प्रवेश पत्र और परीक्षा की संशोधित तिथियों वाले विस्तृत कार्यक्रम संबंधित अलग-अलग परीक्षा वेबसाइटों और www.nta.ac.in पर प्रदर्शित किए जाएंगे।

एनटीए शैक्षणिक कैलेंडर और शेड्यूल के महत्व को समझता है लेकिन वह छात्रों समेत हर भारतीय की भलाई को लेकर भी समान रूप से चिंतित है। एनटीए चाहता है कि परीक्षा को लेकर छात्र और अभिभावक चिंता न करें। इसके साथ ही अभिभावकों से अनुरोध है कि वे युवा विद्यार्थियों की परीक्षा की तैयारी में इस समय का सदुपयोग करने और अगर कोई चीज समझ में नहीं आई है तो उसके लिए महत्वपूर्ण कॉन्सेप्ट्स पर फोकस करने में मदद करें। एनटीए छात्रों को ताजा घटनाक्रमों के बारे में अपडेट रखेगा और पर्याप्त समय के साथ परिवर्तनों के बारे में सूचित करेगा।

उम्मीदवारों और उनके माता-पिता से ताजा अपडेट्स के लिए www.nta.ac.in पर लगातार विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।

अभ्यर्थी किसी अन्य स्पष्टीकरण के लिए 8287471852,8178359845, 9650173668, 9599676953, 8882356803 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More