नई दिल्ली: केंद्रीय जल संसाधन मंत्री सुश्री उमा भारती ने समस्त राष्ट्र के लिए व्यापक जल संसाधन प्रबंधन योजना की जरूरत पर विशेष बल दिया है। आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय जल मिशन के सलाहकार बोर्ड की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करते हुए सुश्री उमा भारती ने कहा कि सूखे की चुनौतियों से निपटने के लिए इस तरह की योजना अत्यावश्यक है और इसे राज्य सरकारों के साथ सलाह-मशविरा कर अंतिम रूप दिया जाना चाहिए। सुश्री भारती ने कहा कि इस तरह की किसी भी योजना की सफलता के लिए आम जनता की भागीदारी पहली आवश्यकता है। मंत्री महोदया ने इस अवसर पर राष्ट्रीय जल मिशन के वेब पोर्टल (nationalwatermission.gov.in) को भी लांच किया।
केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण राज्य मंत्री प्रो. सांवर लाल जाट ने कहा कि सिंचाई कार्य के लिए भूजल के अत्यधिक इस्तेमाल के विकल्पों के बारे में किसानों को बताना होगा। उन्होंने कहा कि फसलें लगाने के पैटर्न में बदलाव की सिफारिश करते वक्त इसके अर्थशास्त्र को समझना भी आवश्यक है। उन्होंने इस अवसर पर राष्ट्रीय जल मिशन (एनडब्ल्यूएम) का लोगो भी लांच किया। इस वेबसाइट पर राष्ट्रीय जल मिशन के तहत उठाए जाने वाले विभिन्न कदमों के साथ–साथ जल संसाधन से जुड़ी व्यापक जानकारियां एक ही जगह पर उपलब्ध हो जाएंगी।
3 comments