नेहरू युवा केंद्र लखनऊ एवं इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के संयुक्त तत्वधान में स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया ,इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ त्रिवेणी सिंह आईपीएस पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम लखनऊ रहे । इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने देश की सनातनी परंपरा को पूरी दुनिया में फैलाने का अभूतपूर्व कार्य किया। वे युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं । क्योंकि अपनी युवावस्था में ही उन्होंने भारतीय संस्कृत को पूरी दुनिया में प्रचारित व प्रसारित करने का कार्य किया । साथ ही साथ उन्होंने साइबर क्राइम के बारे में भी उपस्थित युवाओं को बताया कि कैसे हर दिन लाखों लोग साइबर फ्रॉड के शिकार हो रहे हैं और इन से कैसे बचा जा सकता है सबसे अधिक सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले नौजवान साइबर फ्रॉड के शिकार बन रहे हैं उन्होंने तमाम ऐसे उदाहरण दिए जो साइबर फ्रॉड के शिकार हो चुके हैं।
इस अवसर पर उपस्थित पंकज सिंह नेवी उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए स्वामी जी द्वारा शिकागो की धर्म सभा में दिए गए भाषण और उनके परमार्थ के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस के मोटीवेटर सुब्रत मुखर्जी ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ की क्षेत्रीय निदेशक डॉ मनोरमा सिंह ने किया । आए हुए अतिथियों का स्वागत नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी विकास कुमार सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन समन्वयक महाराजा बिजली पासी पीजी कॉलेज के डॉक्टर अजीत कुमार ने किया।इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर कीर्ति विक्रम सिंह सहायक क्षेत्रीय निदेशक इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही ॉक्टर मनोरमा सिंह ने उपस्थित सैकड़ों युवाओं को युवा संकल्प दिलाया।