देहरादून: राज्य में इस बार राष्ट्रीय युवा दिवस को बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा। शनिवार को बीजापुर अतिथि गृह में मुख्यमंत्री हरीश रावत
ने सचिव, खेल एवं युवा कल्याण शैलेश बगोली के साथ युवा दिवस के कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने 11 से 17 जनवरी, 2016 तक केएमवीएन के काकड़ीघाट, अल्मोड़ा व लोहाघाट स्थित विश्राम गृहों में 75 प्रतिशत की छूट प्रदान करने, 12 जनवरी, 2016 को राज्य के प्रत्येक जनपद में पर्यावरण के प्रति आम जनमानस में जागरूकता के लिए साईकिल रेस का आयोजन करने, स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर आधारित साहित्य का वितरण करने व 13 जनवरी को अल्मोड़ा के रामकृष्ण कुटीर से हेरीटैज वाॅक के आयोजन के निर्देश दिए।
कार्यक्रमों की रूपरेखा के अनुसार 12 जनवरी, 2016 को राज्य के प्रत्येक जनपद में पर्यावरण के प्रति आम जनमानस में जागरूकता पैदा किये जाने के उद्देश्य से साईकिल रेस का आयोजन किया जा रहा है तथा शिक्षा विभाग के माध्यम से प्रदेश में कक्षा 12 तक के स्कूलों में वाद-विवाद, पेन्टिग तथा निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा। दिनांक 12 जनवरी, 2016 को जनपद अल्मोड़ा में प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक राम कृष्ण मिशन, अल्मोड़ा के तत्वाधान में राजकीय इण्टर काॅलेज लोधिया के विद्यार्थियों द्वारा लोधिया से विवेकानन्द विश्राम स्थल करबला तक पदयात्रा/रैली का आयोजन किया जायेगा तथा शिखर होटल अल्मोड़ा में जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय के तत्वाधान में उत्तराखण्ड साईक्लिस्ट के सहयोग से पर्यावरण जागरूकता के संदेश “Burn Fat, Not Fuel” के साथ शिखर होटल से प्रारम्भ होकर लक्ष्मेश्वर पाण्डेखोला, लोअर मालरोड, बेस हास्पिटल होते हुए विवेकानन्द विश्राम स्थल करबला तक साईकिल रेस का आयोजन किया जायेगा। यह रेस दो वर्गो, 19 से कम आयु तथा ओपन वर्ग में आयोजित होगी। इसके लिए 11 जनवरी को डायट प्रांगण अल्मोड़ा में प्रतिभागियों का ट्रायल लेकर नामांकन किया जायेगा। प्रातः 11 बजे साईकिल रेस के विजेताओं एवं प्रतिभागियों को जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय द्वारा पुरस्कार वितरण तथा रामकृष्ण मिशन के सहयोग से स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन एवं उनके दर्शन पर प्रकाशित साहित्य का वितरण भी किया जायेगा।
कार्यक्रम के अनुसार 12 जनवरी, 2016 को ही अपरांह् 02 बजे खजांची मोहल्ला/हुक्का क्लब(जनपद अल्मोड़ा भ्रमण के दौरान स्वामी विवेकानन्द जी का प्रवास स्थल) में ‘‘स्वामी विवेकानन्द जी का जीवन, उनका दर्शन तथा उनकी आज के समय में प्रासंगिकता‘‘ विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा, साथ ही रामकृष्ण मिशन एवं केएमवीएन के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा। बुधवार 13 जनवरी, 2016, को प्रातः 08 बजे हैरीटेज पदयात्रा का आयोजन किया जायेगा जो कि रामकृष्ण कुटीर से प्रारम्भ होकर खजांची मोहल्ला होते हुए रैमजे इन्टर कालेज में समाप्त होगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु 11 से 17 जनवरी, 2016 तक केएमवीएन द्वारा काकड़ीघाट, अल्मोड़ा व लोहाघाट स्थित विश्राम गृहों में 75 प्रतिशत की छूट प्रदान की जायेगी, जिससे कि स्वामी विवेकानन्द जी से जुडाव रखने वाले यात्रियों को आकर्षित किया जा सके।