ब्रसेल्स: बेल्जियम ने रोमेलू लुकाकू और ईडन हैजार्ड के गोल की बदौलत यहां यूरोपीय नेशन्स लीग के अपने पहले मुकाबले में आइसलैंड को 3-0 से हराया। मेजबान टीम के लिए मंगलवार देर रात हुए इस मैच में लुकाकू ने दो, जबकि हैजार्ड ने एक गोल किया।
बीबीसी के अनुसार, इस वर्ष रूस में हुए फीफा विश्व कप में तीसरे पायदान पर रही बेल्जियम की टीम ने मैच में शुरुआत से ही अपनी पकड़ बनाए रखी और आइसलैंड पर आसान जीत दर्ज की।
बेल्जियम ने अधिक बॉल पजेशन के साथ विपक्षी टीम के डिफेंस पर दबाव बनाया और 29वें मिनट में इंग्लिश क्लब चेल्सी से खेलने वाले हैजार्ड ने पेनाल्टी के जरिए गोल करके मेजबान टीम को शुरुआती बढ़त दिला दी। इसके दो मिनट बाद, लुकाकू ने बॉक्स के अंदर से शानदार गोल करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया।
दूसरे हाफ में भी बेल्जियम का दबदबा देखने को मिला और विपक्षी टीम गेंद के लिए जूझती नजर आई। 81वें मिनट में लुकाकू को गोल करने का एक और मौका मिला, जिसे भुनाते हुए उन्होंने अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।