देहरादून: यूथ फॉउन्डेशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के पांच सदस्यीय दल में शामिल नवमी ने गंगोत्री क्षेत्र के अत्यंत दुर्गम नेलांग घाटी में स्थित मुम्बा पर्वत का सफल आरोहण किया। विदित है कि मुम्बा पर्वत का आजतक किसी भी दल ने आरोहण नहीं किया था। टीम ने गत 14 जुलाई को पर्वतारोहण अभियान शुरू किया और महज पांच दिन में ही 5236 मीटर ऊँची चोटी को गत 18 जुलाई को रिकार्ड अवधि में आरोहण कर एक नया रिकार्ड कायम किया। यूथ फॉउन्डेशन से प्रशिक्षण प्राप्त नवमी के दल का नेतृत्व संस्थान के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने किया।
इससे पहले भी यूथ फॉउन्डेशन के सदस्य अलग अलग उपलब्धियाँ हासिल करते रहे हैं। हाल ही में कमल जोशी ने जम्मू कश्मीर में 4891 मीटर की माउंट तुलियांन चोटी पर झण्डा फेहराया था। साथ ही यूथ फाउंडेशन के कार्डिनेटर विकेश डिमरी का चयन चाइना में स्कीइंग प्रतिष्पर्धा के लिए हुआ था। कर्नल अजय कोठियाल द्वारा संस्थापित यूथ फॉउन्डेशन, उत्तराखण्ड के युवाओं को फ़ौज में भर्ती के लिए प्रशिक्षण देता है। फ़ौज की तरह, यूथ फॉउन्डेशन भी पर्वतारोहण और साहसिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए अपने छात्रों को प्रेरित करता है।