24 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, दूरदर्शन के कैमरामैन की मौत

देश-विदेश

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने दूरदर्शन की टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में दूरदर्शन के कैमरामैन की मौत हो गई है. नक्सलियों के हमले के वक्त डीडी न्यूज की टीम सुरक्षाबलों के साथ थी. इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने टीम पर हमला बोल दिया. इस हमले में डीडी न्यूज के वीडियो जर्नलिस्ट अच्युतानंद साहू गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी बाद में मौत हो गई. वहीं इस हमले में सुरक्षाबल के दो जवान शहीद हो गए हैं.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने घटना पर दुख जताते हुए कहा, “ये नक्सली सिर्फ आतंक और डर फैलाना चाहते हैं. चुनाव से पहले ये लोगों के मन डर पैदा करना चाहते हैं. पुलिस इसका मुंह तोड़ जवाब देगी.”

बीते तीन दिनों में ये नक्सलियों का दूसरा हमला है. शनिवार को CRPF-168 बटालियन के जवान एरिया डोमिनेशन के लिए बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित बासागुड़ा थाना क्षेत्र में गए थे. जैसे ही टीम बासागुड़ा से छह किलोमीटर दूर मुदोर्गुंडा के पास पहुंची, वहां पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जोरदार विस्फोट कर दिया. इस विस्फोट में चार जवान शहीद हो गए थे, जबकि 2 जवान घायल हो गए थे.

नक्सली हमले को लेकर डीआईजी (नक्सली ऑपरेशंस) पी. सुंदरराज ने बताया, ‘आज हमारी पैट्रोलिंग टीम पर अरानपुर में नक्सलियों ने हमला बोल दिया. इस हमले में दो जवान शहीद हो गए और डीडी न्यूज के वीडियो जर्नलिस्ट गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी बाद में मौत हो गई.’

उन्होंने कहा, ‘ये घटना चुनाव से संबंधित है या नहीं, इसकी पुष्टि तो जांच के बाद ही हो पाएगी. लेकिन ये बात तय है कि नक्सली इस समय बौखलाहट में हैं, ऐसे में वह किसी को भी निशाना बना सकते हैं. हाल ही में हुए IED हमलों में सिविलियन को भी नुकसान पहुंचा, जिनमें आदिवासी महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. नक्सली अपनी मौजूदगी का एहसास कराने के लिए सुरक्षाबलों के साथ-साथ अन्य लोगों को भी निशाना बना रहे हैं.’

सुबह सोशल मीडिया पर शेयर की थी इलेक्शन यात्रा की तस्वीरें

डीडी न्यूज के वीडियो जर्नलिस्ट अच्युतानंद साहू विधानसभा चुनाव कवर करने के लिए छत्तीसगढ़ में थे. मंगलवार को भी सुबह करीब साढ़े 7 बजे उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर इलेक्शन यात्रा को लेकर कुछ तस्वीरें शेयर की थी.

इन तस्वीरों के साथ अच्युतानंद ने लिखा था, ‘छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में इलेक्शन यात्रा के दौरान’. इन तस्वीरों में एक तस्वीर ऐसी भी थी, जिसमें अच्युतानंद स्थानीय बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं.

साहू ओडिशा के बोलंगीर जिले के घुरसामुंडा गांव के रहने वाले थे. अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे अच्युतानंद अपने माता पिता के साथ रहते थे. पिछले तीन सालों से वो डीडी न्यूज के साथ जुड़े थे और तीन साल पहले ही उनकी शादी हुई थी. इस साल उनकी पत्नी गर्भवती भी थीं.

अगले महीने में छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण की वोटिंग 12 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी. जबकि, वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी.

बता दें नक्सली विधानसभा चुनावों का बहिष्कार कर रहे हैं. नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों ने चुनाव का बहिष्कार करने को लेकर पोस्टर लगाए हैं. नक्सलियों ने जनता से चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की है. पहले चरण के चुनाव में 18 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है, जिनमें से 8 सीटें नक्सल प्रभावित इलाकों में आती हैं. The Quint

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More