20.2 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

वोटिंग से एक दिन पहले कांकेर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, बीजापुर में मुठभेड़

देश-विदेश

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। लेकिन चुनाव से एक दिन पहले नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों को फिर से अपना निशाना बनाया है। नक्सलियों ने कांकेर के कोयाली बेड़ा में आईईडी धमाका किया है। इस हमले में एक बीएसएफ का एएसआई घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार यह आईडी धमाका सिलसिलेवार तरीके से हुआ है, छह जगहों पर इन आईईडी को लगाया गया था और एक साथ इससे धमाका किया गया।

वहीं छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षार्मियों की नक्सलियों से मुठभेड़ भी चल रही है। जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में एक नक्सली को मौत के घाट उतार दिया गया है, जबकि एक नक्सली को पकड़ लिया गया है। इन नक्सलियों के पास से हथियार, गोला, बारूद भी जब्त किए गए हैं। आप को बता दें कि नक्सलियों ने बीती रात तीन बड़े धमाके किए, जिसमे 13 लोगों की जान चली गई थी, जिसमे 8 सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। पिछले 10 दिनों की बात करें तो बस्तर, राजनंदगांव से 300 आईईडी बरामद किए गए हैं।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में चुनाव के मद्देनजर 650 कंपनियों को तैनात किया गया है, जिसमे सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी के तकरीबन 65000 जवान शामिल हैं। इसमे छत्तीसगढ़ पुलिस के भी जवान शामिल हैं, जिन्हें चुनाव ड्यूटी पर लगाया गया है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में 12 नवंबर को पहले चरण का मतदाना होना है। source: oneindia

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More