नई दिल्ली: ओडिशा के पर्यटन (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री अशोक पांडा ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय संस्कृति (स्वतंत्र प्रभार), पर्यटन (स्वतंत्र प्रभार) तथा नागर विमानन राज्य मंत्री डा. महेश शर्मा से मुलाकात की। श्री पांडा ने डॉ. शर्मा से लंबित मामलों पर बातचीत की। उन्होंने डॉ. शर्मा से धन भुगतान की प्रक्रिया तेज करने का अनुरोध किया क्योंकि उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए जा चुके हैं। उन्होंने नबकलेबर उत्सव की ब्रांडिंग अंतर्राष्ट्रीय उत्सव के रूप में करने तथा लाइट एण्ड साउंड कार्यक्रम के लिए धन जारी करने का अनुरोध किया। डॉ. महेश शर्मा ने श्री पांडा को आश्वासन दिया कि धउली, उदयगीर/खंडागीर गुफाओं तथा कोर्णाक में लाइट एण्ड साउंड कार्यक्रम के लिए शीघ्र ही धन जारी किया जाएगा। डॉ. शर्मा ने आश्वासन दिया कि नबकलेबर को अंतर्राष्ट्रीय उत्सव के रूप में लोकप्रिय बनाने के लिए विशेष मीडिया अभियान इलेक्ट्रोनिक प्रिंट तथा साइबर मीडिया में चलाया जाएगा।
ओडिशा के पर्यटन मंत्री ने डॉ. शर्मा से ओडिशा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भुनेश्वर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से एक अंतर्राष्ट्रीय उड़ान शुरू करने का अनुरोध किया। डॉ. शर्मा ने कहा कि वह इस मामले पर विचार कर रहे है। बैठक में पर्यटन सचिव डॉ. ललित पंवार तथा पर्यटन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारि मौजूद थे।