नई दिल्ली: राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) 21 जून, 2015 को पूरे देश में विभिन्न स्थानों पर एक ही दिन आयोजित किये जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के संचालन की पूरी तैयारियां कर रहा है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश के 1900 केन्द्रों/स्थानों पर एक ही साथ योग कार्यक्रमों का संचालन किया जाएगा और इसमें एनसीसी के 10 लाख से अधिक कैडेट हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 28 जनवरी, 2015 को एनसीसी की रैली में कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा था कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एनसीसी को इसमें हिस्सा लेना चाहिए और एक विश्व रिकॉर्ड बनाना चाहिए। प्रधानमंत्री के इन शब्दों से एनसीसी को प्रोत्साहन मिला और अब वह एक समन्वित प्रयास से इस उपलब्धि को हासिल करने में जुटा है।
इस वर्ष अप्रैल से जून तक एनसीसी ने अपने कैडेटों को 15 दिनों से अधिक के योग शिविरों में प्रशिक्षित किया और इसके लिए पूरे भारत में 2700 स्थानों पर 1800 योग अनुदेशकों की सहायता ली गई। 10 लाख से अधिक एनसीसी कैडेटों को योग के लिए प्रशिक्षित करने के इस व्यापक कार्यक्रम को पूरे देश के सभी राज्यों एवं संघशासित प्रदेशों में एनसीसी के सभी 17 एनसीसी निदेशालयों द्वारा पूरा किया गया।
एनसीसी देश के युवाओं को अनुशासित नागरिक बनाकर राष्ट्र निर्माण के कार्य में जुड़ा है। इसके अलावा वह सामाजिक जागरूकता और सामुदायिक विकास कार्यक्रमों और पर्यटन संबंधी गतिविधियों का आयोजन भी कर रहा है, ताकि कैडेटों का सर्वांगीण विकास किया जा सके। अतंर्राष्ट्रीय योग दिवस पर यह विशिष्ट रिकॉर्ड देश के इस युवा संगठन की झोली में एक नया सम्मान होगा।