नई दिल्ली: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) कल (1 सितंबर, 2016) यहां श्री अरबिन्दो मार्ग स्थित अपने परिसर में अपना 56वां स्थापना दिवस मनाएगा। इस अवसर पर एनसीईआरटी अतीत की उपलब्धियों और केंद्र सरकार की नीतियों तथा कार्यक्रमों के कार्यान्वयन के लिए अपनी भावी योजना भी प्रस्तुत करेगा।
मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री श्री उपेन्द्र कुशवाहा विशिष्ट अतिथि होंगे। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव डॉ. सुभाष चंद्र खूंटिया भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
अजमेर, भोपाल, भुवनेश्वर, दिल्ली, मैसूर और शिलॉंग स्थित परिसर के विभिन्न घटक अपनी गतिविधियों का प्रदर्शन करेंगे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय शिक्षा संस्थानों के छात्र सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
एनसीईआरटी के निदेशक प्रो. हृषिकेश सेनापति और संयुक्त निदेशक प्रो. बी.के. त्रिपाठी, मानव संसाधन विकास मंत्री के निर्देशों के अनुरूप स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों, परियोजनाओं और नई पहलों की जानकारी देंगे।