नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) द्वारा अगले दो दिनों में भारी और बहुत भारी बारिश होने की भविष्यवाणी करने के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने मानसून की स्थिति की समीक्षा करने के लिए आज एक बैठक का आयोजन किया। एनडीएमए के सदस्य सचिव श्री आर.के.जैन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में आईएमडी के महानिदेशक, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक और सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार तथा असम राज्यों के आवासीय आयुक्त और प्रतिनिधियों ने भाग लिया। राज्यों को ज्यादा सावधानी बरतने और स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। एनडीएम के सदस्य सचिव ने एनडीआरएफ टीमों के रूप में सभी संभव सहायता देने का प्रस्ताव किया है।