नई दिल्ली: देश में जब भी कोई आपदा आती है तो रक्षा मंत्रालय से जरूरत के आधार पर विमानों की मांग की जाती है और ये विमान आपदा स्थल तक एनडीआरएफ के जवानों को पहुंचाने और बचाव कार्य करने के लिए उपलब्ध कराये जाते हैं। इस समय एनडीआरएफ के जवानों को उनके अपने-अपने एनडीआरएफ बटालियन मुख्यालयों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण दिया जाता है। एनडीआरएफ के जवानों को विशिष्ट प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की बढ़ती मांग को पूरा करने और अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और एनडीआरएफ कंपनियों के प्रशिक्षण में तालमेल सुनिश्चित कराने के लिए सरकार ने राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा कॉलेज और राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा कॉलेज, नागपुर का विलय करते हुए और मौजूदा बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाते हुए एक एकीकृत राष्ट्रीय आपदा मोचन बल अकादमी की स्थापना करने का फैसला किया है।