Online Latest News Hindi News , Bollywood News

INDvsENG: कुक ने की भारतीय गेंदबाजों की तारीफ, क्या गेंदबाज रच पाएंगे इतिहास?

खेल समाचार

लंदन: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक का कहना है कि वर्तमान में भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी की क्षमता और गहराई उन्होंने पहले नहीं देखी. एक अगस्त से इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. कुक ने पिछली बार 2011 में एजबेस्टन में टेस्ट मैच के दौरान भारत के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था. उनका कहना है कि वर्तमान में भारतीय गेंदबाजों में जो विविधता है, वह सामान्य नहीं है.

इस समय भारतीय टीम में इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या हैं. कुक ने कहा, “ऐसा लग रहा है कि उनके (भारत) के पास अच्छे गेंदबाज हैं, खासकर तेद गेंदबाज. यह बिल्कुल ही असमान्य है. उनकी तेज गेंदबाजी की क्षमता और गहराई मैने पहले नहीं देखी. पिछले 10 वर्षो में भारतीय गेंदबाजों के खेल में काफी बदलाव आया है.”

हालांकि, आपको बता दें कि बर्मिंघम का मैदान टीम इंडिया के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. विराट कोहली की कप्तानी में भारत को इंग्लैंड में 11 सितंबर तक टेस्ट मैच खेलने हैं. भारत ने इस मैदान पर 6 टेस्ट मैच खेले हैं और वह एक भी टेस्ट मैच यहां नहीं जीत पाया हैं. इस मैदान पर खेले गए टेस्ट मैचों में से टीम इंडिया को 5 मैचों में यहां हार का सामना करना पड़ा है. यानि भारत ने एजबेस्टन में 83.33 प्रतिशत मैच हारे हैं. भारतीय टेस्ट इतिहास में बर्मिंघम उसके लिए सबसे बुरा मैदान साबित हुआ है. इस मैदान पर भारतीय हार का प्रतिशत सबसे ज्यादा है.

बता दें कि ब्रिसबेन, गाबा में भी भारत ने 6 टेस्ट मैच खेले हैं और 5 हारे हैं. दोनों ही मैदानों पर एक एक मैच ड्रॉ हुए हैं. इसके अलावा बारबडोस (9), मैनचेस्टर (9) और लाहौर (7) में भारत ने छह से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं और यहां एक भी मैच जीतने में नाकाम रहा है. बर्मिंघम में भारत की हार का अंतर भी बहुत ज्यादा रहा है.

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More