देहरादून: एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट-2017) के लिए 21 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। देहरादून, देशभर के चिकित्सा शिक्षा संस्थानों में एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट-2017) के लिए 21 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। ऑल इंडिया कोटे की सीटों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा नीट की सूचना विवरणिका 19 दिसंबर को जारी किए जाने की संभावना है। ऑनलाइन आवेदन 21 जनवरी तक किए जा सकेंगे। चिकित्सा के क्षेत्र में जाने के इच्छुक युवाओं के लिए नीट पहली सीढ़ी है। नीट का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) करता है। जानकारी के मुताबिक परीक्षा के लिए अधिकारिक सूचना आज सीबीएसई और नीट की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। पढ़ें: अब आधार कार्ड के बगैर नहीं दे सकेंगे मेडिकल की परीक्षा नीट आवेदन के लिए इस बार बोर्ड ने फीस में कोई बदलाव नहीं किया है। बीते साल की तरह परीक्षा के लिए एक हजार रुपये शुल्क रखा गया है। सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए एक हजार रुपये और आरक्षित श्रेणी के अन्य अभ्यर्थियों के लिए 550 रुपये परीक्षा शुल्क होगा। 21 जनवरी के बाद विलंब शुल्क के साथ आवेदन किया जा सकेगा। इसके लिए 22 जनवरी से दो फरवरी तक सामान्य व ओबीसी अभ्यर्थी दो हजार रुपये और अन्य अभ्यर्थी 1550 रुपये शुल्क के साथ आïवेदन कर सकेंगे। पढ़ें: अब अगर कॉलेज ने स्टूडेंट्स को प्रोस्पेक्टस बेचा तो खैर नहीं सीबीएसई ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) की तर्ज पर नीट-2017 में भी आधार नंबर को अनिवार्य किया है। बिना आधार कार्ड के नीट के लिए आवेदन नहीं किया जा सकेगा। बोर्ड तकरीबन सभी परीक्षाओं में आधार की अनिवार्यता लाने जा रहा है। नीट के अलावा जेईई, यूजीसी-नेट, कैट आदि में भी बिना आधार आवेदन अब नहीं होगा। ऐसे में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी समय से आधार कार्ड से जुड़ी प्रक्रिया पूरी कर लें ताकि आवेदन का मौका हाथ से न जाए। पढ़ें: उत्तराखंडः बोर्ड परीक्षा को चुनाव आयोग से लेनी होगी अनुमति महत्वपूर्ण तिथियां ऑनलाइन आवेदन- 21 दिसंबर, 2016 से 21 जनवरी, 2017 तक एक हजार विलंब शुल्क के साथ- 22 जनवरी से 02 फरवरी, 2017 से आवेदन में त्रुटि सुधार- 04 से 10 फरवरी तक प्रवेश पत्र डाउनलोड- 20 अप्रैल से परीक्षा तिथि तक नीट यूजी परीक्षा- 2017- 07 मई 2017 पढ़ें-एम्स में दाखिले की परीक्षा 28 मई को, जानिए पूरा शेड्यूल अविरल क्लासेस के प्रबंध निदेशक डीके मिश्रा ने बताया कि नीट के लिए सीबीएसई आज नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। इसके दो दिन बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। छात्र आवेदन से पहले तमाम जरूरी दस्तावेज और आधार तैयार रखें। शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है। साथ ही अभ्यर्थी इस साल नेट बैंकिंग, डेबिट व क्रेडिट कार्ड के साथ ही पे-टीएम, एबीआइ बडी के जरिये शुल्क भुगतान कर पाएंगे।
उत्तराखण्ड
ब्यूरो चीफ
कविन्द्र पयाल