नई दिल्ली: युवा मामले तथा खेल मंत्रालय के अंतर्गत स्वायत संस्था, नेहरू युवा केन्द्र संगठन (एनवाईकेएस) के बोर्ड ऑफ गवनर्स की आज यहां युवा मामले तथा खेल (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री सर्बानंद सोनवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक के बाद संवादाताओं से बातचीत में नेहरू युवा केन्द्र संगठन के महानिदेशक मेजर जनरल दिलावर सिंह ने कहा कि एनवाईकेएस एक अनूठा संगठन है और इसका एक व्यापक युवा क्लब नेटवर्क है। उन्होंने कहा कि इस नेटवर्क पर ध्यान दिया जाना चाहिए, इसे प्रोत्साहित किया जाना चाहिए और युवाओं को कुशल बनाकर राष्ट्रीय निर्माण में सार्थक योगदान देने लायक बनाया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि संगठन के कामकाज को प्रभावित करने वाली अनेक चुनौतियां है, जिनका दशकों से समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं की आवश्यकताओं पर ध्यान देने की जरूरत है। बोर्ड ने नियोजित और प्राथमिकता के आधार पर इन चुनौतियों से निपटने का निर्णय लिया है।
मेजर जनरल सिंह ने बताया कि एनवाईकेएस सौहार्द एवं शान्ति के लिये योग थीम के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनायेगा। उन्होंने बताया कि लखनऊ पटना, कोलकाता तथा गुआहाटी में राज्य स्तर पर बड़े पैमाने पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं को योग अभ्यास का प्रशिक्षण दिया जायेगा। 550 से अधिक जिला मुख्यालयों में आयोजित होने वाले युवा सम्मेलनों में पर योग के विभिन्न पहलुओं पर विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे। मेजर जनरल सिंह ने बताया कि एनवाईकेएस का प्रयास पूरे देश में योग शिविरों में 2 करोड़ युवाओं को लाना और संगठन के व्यापक नेटवर्क को दिखाना है।
मेजर जनरल सिंह ने बताया कि एनवाईकेएस युवा नेतृत्व विकास कार्यक्रम ‘एक साल देश के नाम’ लांच करेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न सामाजिक चुनौतियों के प्रति युवाओं को संवेदनशील बनाना तथा युवाओं का राष्ट्र निर्माण में सार्थक योगदान के लिये नेतृत्व गुण विकसित करने के लिए अवसर प्रदान करना है।