काठमांडो: नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने अपने देश की यात्रा करने को लेकर अपने भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी का आज शु्क्रिया अदा किया।
ओली ने यहां की यात्रा को लेकर मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट किया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेपाल की यात्रा के दौरान हम दोनों लोग भारत – नेपाल के बीच लंबित कार्यों को समयबद्ध तरीके से करने के लिए राजी हुए।
गौरतलब है कि मोदी ने नेपाल की अपनी दो दिवसीय यात्रा कल संपन्न की, जिस दौरान उन्होंने ओली से बातचीत की और जानकी मंदिर, मुक्तिनाथ तथा पशुपतिनाथ मंदिर गए। ओली ने नेपाल की संसद को भी मोदी की यात्रा के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि रामायण सर्किट में नेपाल को शामिल करना, अरूण – 3 पनबिजली परियोजना सहित अन्य की आधारशिला रखना, यात्रा की बड़ी उपलब्धियां हैं। उन्होंने कहा कि यह यात्रा दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंधों को नये मुकाम पर ले गई है। ओली ने यह भी कहा कि वह बहुत जल्द चीन की एक आधिकारिक यात्रा करेंगे लेकिन यात्रा की तारीख का खुलासा नहीं किया।