देहरादून: रचनात्मक काम करने के लिए संकल्प-शक्ति का होना जरूरी है। स्व0 थानसिंह रावत जी हमारे उन्हीं नायकों में से थे जिन्होंने न केवल स्वतंत्रता संग्राम में उल्लेखनीय योगदान दिया बल्कि आजादी के बाद देश व समाज को नई दिशा दिखाई। दून विश्वविद्यालय में नेस्टर एजुकेशन सोसायटी की वेबसाईट व सूचना पुस्तिका का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि स्व0 थानसिंह रावत ने सहकारिता के माध्यम से पर्वतीय क्षेत्र में परिवहन के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड में कुछ सड़कों का निर्माण स्थानीय लोगों के श्रमदान से हुआ है। श्रमदान का यह काम स्व0थानसिंह सहित कुछ अन्य हमारे महान नेताओं की प्रेरणा से किया गया। ऐसे नायकों के नाम पर सड़कों का नामकरण किया जाएगा। आज कोई इस बात की कल्पना भी नहीं कर सकता है कि 40 किमी सड़क का निर्माण स्थानीय लोग श्रमदान से कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ी सोच व बड़े सपने देखने के साथ ही छोटी-छोटी बातों पर भी ध्यान देना जरूरी है। राज्य के विकास का पहला चरण उद्योग को समर्पित रहा। अब विकास के दूसरे चरण में खेती, शिक्षा व हस्तशिल्प को प्राथमिकता देनी होगी। उŸाराखण्ड में बड़ा परिवर्तन मण्डुवा, अखरोट, झिंगोरा, गहत, माल्टा, भुजैला, चैलाय आदि हमारे स्थानीय उत्पादों के माध्यम से ही हो सकता है। यदि हम अपने कृषि उत्पादों की सही माकेटिंग कर दें तो गांवों की आर्थिकी में बड़ा बदलाव आ सकता है। पारम्परिक खानपान के समाप्त हो जाने से कोई भी समाज तरक्की नहीं कर सकता है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि कोई मुख्यमंत्री ऐसा चमत्कारी नहीं हो सकता है कि सभी को सरकारी नौकरी दिला दे। हां यदि पूरी संकल्पशक्ति से खेती व हस्तशिल्प के लिए काम किया जाए तो हर हाथ को काम मिल सकता है। हमें अपने खेत खलिहानों को प्रोडक्शन हाउस में बदलना होगा। चाल-खाल के संवर्धन से जल संरक्षण को प्रोत्साहित करना होगा। हमारे यहां शिक्षा के संस्थागत क्षेत्र में बड़ा निवेश किया गया है। अब गुणात्मक परिवर्तन लाए जाने की जरूरत है।
केबिनेट मंत्री डा.हरक सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री रावत के नेतृत्व में हमारी परम्पराओं व संस्कृति के पुनरूद्धार व ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए जो पहल की गई है, आने वाले वर्षों में उसका क्रांतिकारी सुखद परिणाम देखने को मिलेगा। पर्वतीय कृषि को बढ़ावा देने की मुख्यमंत्री की सोच उŸाराखण्ड की तरक्की की सोच है। नेस्टर एजुकेशन सोसायटी के माध्यम से समाजसेवा का काम स्व0 थान सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर विधायक हेमेश खर्कवाल, सोसायटी के एमएस रावत, डा.एसएस रावत सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।