नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोस परिवार को दिल्ली आने का न्योता दिया है। पीएम मोदी ने बोस परिवार को 17 मई को दिल्ली बुलाया है। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने पिछले दिनों जर्मनी यात्रा के दौरान नेताजी बोस के पड़पोते सूर्या बोस से बर्लिन में मुलाकात की थी, इस दौरान उन्होंने नेताजी के मामले में पूरा सहयोग करने का वादा किया था।
वहीं नेताजी के परिवार के भारत सरकार से पंडित नेहरु से भारत रत्न वापस लेने की बात की है। गौरतलब है कि पिछले दिनों बोस परिवार ने ये खुलासा किया था कि नेहरु ने 30 सालों तक उनके परिवार की जासूसी कराई थी। जिसको लेकर काफी हंगामा बरपा था। वहीं बोस परिवार के कुछ करीबियों ने यहां तक आरोप लगाया था कि नेता की मौत प्लेन क्रैश में नहीं हुई थी बल्कि नेहरु ने उनकी हत्या कराई थी। जर्मनी दौरे के दौरान पीएम मोदी से बोस के परिवार ने मुलाकात की थी और बोस की मौत से जुड़े सभी दस्तावेजों को सार्वजनिक करने की मांग की थी।
7 comments