लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन के संस्थागत वित्त विभाग के विशेष सचिव श्री शिवसिंह यादव ने चालू वित्तीय वर्ष में 3000 नई बैंक शाखाओं को खोलने हेतु बैंकवार निर्धारित अवशेष लक्ष्य के शीघ्र पूरा करने के निर्देश संबंधित बैंक प्रबंधकों को दिये हैं।
विशेष सचिव श्री यादव ने बताया कि बैंकवार अवशेष नई बैंक शाखाओं की संख्या निम्नवत हैंः- भारतीय स्टेट बैकं-27, पंजाब नेशनल बैंक-135, सेण्ट्रल बैंक आफ इण्डिया-104, बैंक आफ इण्डिया-46, ओरियन्टल बैंक आफ कामर्स-35, आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक-01, कारपोरेशन बैंक-18, इण्डियन ओवर सीज बैंक-4, विजया बैंक-17, द नैनीताल बैंक-2, आई0एन0जी0वैश्य बैंक-3, कोटक महेन्द्रा बैंक-2 तथा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक -127 नई बैंक शाखाओं को 15 मार्च तक खोलने के निर्देश दिये हैं।
श्री यादव ने बताया कि 3000 नई बैंक शाखाओं के लक्ष्य के सापेक्ष 2868 नई बैंक शाखाओं की स्थापना माह जनवरी 2015 तक की जा चुकी है।