11.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

कोरोना के नए मामलों में गिरावट, 24 घंटों में 3.68 लाख से ज्यादा नए मरीज, 3,417 की मौत

देश-विदेश

देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है, लेकिन पिछले दो दिनों से 4 लाख से कम मामले आ रहे हैं। वहीं मौत के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहै हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,68,147 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,99,25,604 हुई। 3,417 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,18,959 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 34,13,642 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,62,93,003 है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,71,98,207 हो गया है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 29,16,47,037 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 15,04,698 सैंपल कल टेस्ट किए गए और 3,68,147 मामले पॉजिटिव पाए गए।

महाराष्ट्र में 56,647 नए मामले सामने आए 51,356 डिस्चार्ज हुए और 669 मौतें दर्ज़ की गई। यहां फिलहाल 6,68,353 सक्रिय मामले हैं और 70,284 की मृ्त्यु हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना का ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटों में यहां कुल 30,983 नए मामले सामने आए हैं। 290 लोगों की मौत हुए और 36,650 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं।

दिल्ली में 20,394 नए मामले सामने आए 24,444 डिस्चार्ज हुए और 407 मौतें दर्ज की गई। यहां फिलहाल यहां 92,290 सक्रिय मामले हैं और 16,966 की मृ्त्यु हो चुकी है।

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 37,733 नए कोविड मामले, 21,149 रिकवरी और 217 मौतें दर्ज़ की गई। यहां फिलहाल यहां 4,21,436 सक्रिय मामले हैं और 16,011 की मृ्त्यु हो चुकी है। 11,64,398 रिकवर हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 11825 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,वहीं 199 संक्रमितों की मौत हो गई।

तेलंगाना में कोविड-19 के 5,695 नए मामले सामने आए। 6,206 लोग डिस्चार्ज हुए और 49 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। कुल रिकवरी: 3,73,933, कुल मौतें: 2,417, सक्रिय मामले: 80,135

ओडिशा में कोरोना के 89,14, नए मामले, 5 मृत्यु और 6,527 रिकवरी रिपोर्ट की गई। सक्रिय मामले: 71,835, कुल मामले: 4,71,536, कुल रिकवरी: 3,97,575, मृत्यु: 2,073

असम में 2,385 नए मामले, 2,831 डिस्चार्ज और 30 मौतें दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले: 24,551, मृत्यु: 1,360

गोवा में 2030 नए मामले, 1225 रिकवरी और 52 मौतें दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले: 24,607, मृत्यु: 1274

पश्चिम बंगाल में 17,515 नए कोविड मामले, 92 मौतें और 15,587 डिस्चार्ज दर्ज़ किए गए; सक्रिय मामले 1,18,495 हैं।

पंजाब में पिछले 24 घंटों में 7,327 नए मामले, 5,244 डिस्चार्ज और 157 मौतें दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले: 60,108, कुल डिस्चार्ज: 3,15,845, मृत्यु: 9,317

हरियाणा में पिछले 24 घंटों में 13,322 नए कोविड मामले, 10,423 रिकवरी और 145 मौतें दर्ज़ की गई। यहां 1,05,270 सक्रिय मामले हैं, कुल 4,05,132 रिकवर हो चुके हैं और 4,486 की मृत्यू हो चुकी है।

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 12,662 नए मामले, 13,890 रिकवरी और 94 मौतें दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले: 87,189, कुल रिकवरी: 4,95,367, मृत्यु: 5,812

राजस्थान में पिछले 24 घंटों में 18,298 नए कोविड मामले, 11,262 रिकवरी और 159 मौतें दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले: 1,89,178, कुल रिकवरी: 4,40,215, मृत्यु: 4,558

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में 5,606 नए कोविड मामले, 2,935 रिकवरी और 71 मौतें दर्ज़ की गई।
सक्रिय मामले: 53,612, कुल रिकवरी: 1,31,144, मृत्यु: 2,802

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More