नई दिल्ली। पूर्व सीबीआई डायरेक्टर रंजीत सिन्हा ने पहली बार कोर्ट में माना है कि उन्होंने अपने घर पर घोटाले के कई आरोपियों से मुलाकात की थी। इससे पहले तक वो प्रशांत भूषण के इन आरोपों से इनकार करते रहे थे। प्रशांत भूषण ने तो तब सिन्हा पर कई आरोपियों के साथ घर में सौ बार से ज्यादा मुलाकात होने का दावा किया था।
सिन्हा की काउंसिल ने कहा है कि- यह आरोपियों की कहानी का पता होना और आरोपियों से मिलाना यह पर्यवेक्षी अधिकारी की नौकरी का एक हिस्सा होता है। इस बीच, सीबीआई ने आज रंजीत सिन्हा की बात को माना कि कोयला जांच में सभी निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए हैं। जिसमें किसी जूनियर अधिकारी के फैसले लेने पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता है।
गौरतलब है कि प्रशांत भूषण ने याचिका दाखिल कर रंजीत सिन्हा पर सीबीआई निदेशक पद पर रहते हुए कोयला घोटाले के अभियुक्तों से मुलाकात करने और जांच को प्रभावित करने का आरोप लगाया था। इसके लिए प्रशांत भूषण ने सिन्हा के घर का हिसाब आगंतुक रजिस्टर भी कोर्ट में दाखिल किया था।